रायपुर
Raipur: प्रदेश अध्यक्ष के सामने जब निगम मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव आपस में भिड़े, धक्कामुक्की भी हुई, Video

रायपुर। (Raipur) कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दोपहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और कांग्रेस महामंत्री अमरजीत सिंह चावला के बीच विवाद हो गया।
(Raipur) राजीव भवन के सामने गाड़ी खड़े को हटाने जैसी मामूली बात को लेकर सन्नी और चावला के बीच विवाद शुरू हुआ. जो कि गाली-गलौज तक पहुंचा। फिर प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया। मौके पर ही मोहन मरकाम ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया और समझाइश देते हुए अंदर चले गए।
हालाँकि (Raipur) इसके बाद भी दोनों के बीच तनातनी दिखी और इन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद अन्य लोगों ने इन्हें रोका और अलग-अलग दिशाओ में लेकर चले गए।