बिलासपुर

Bilaspur: पीएम आवास योजना में मकान दिलाने पर 4 लाख रुपए की ठगी, अधिकारियों से संपर्क होना बताया, एग्रीमेंट भी कराया, बाद में न घर मिला और न पैसा

बिलासपुर। पीएम आवास योजना के तहत दो मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। तोरवा में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नगर निगम के अधिकारियों तक खुद की पहुंच बताकर 4 लाख रुपए की ठगी की। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक चांटीडीह निवासी प्रमोद दुबे और उसका भाई शिवबोध दुबे एक किराए के मकान में रहते थे। प्रमेाद दुबे के मकान का कोर्ट में केस चल रहा है। प्रमोद को कोर्ट में केस हारने और मकान खाली करने की आशंका थी। प्रमोद का परिचित पवन पटेल से उसने मकान की जरूरत की बात बताई। जिसके बाद पवन ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उसने कई लोगों को मकान दिलाया है। उन्हें भी दिला देने की बात पवन ने कही। निगम के अधिकारियों से अपना संपर्क होना बताया।

Janjgir: हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, मंदिर के सामने शराब पीने से किया गया था मना, देर रात पुलिस ने दो मंदिरों में कराई थी मूर्तियां स्थापित

दो मकान के लिए 4 लाख रुपए का सौदा

1 अप्रैल 2021 को उसने पवन से दो मकान के लिए चार लाख रुपए में सौदा तय किया और एग्रीमेंट भी करा लिया। इसके साथ ही उसने रुपए भी दे दिए। लेकिन, बाद में न तो उसे मकान मिला और न ही पवन ने उसे रुपए लौटाए। तब उसने थाने में केस दर्ज करा दी।

जुआ-सट्‌टा में उड़ा दिया चार लाख रुपए

FIR दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी पवन की तलाश कर रही थी। लेकिन, वह फरार था। शुक्रवार की शाम पुलिस ने तोरवा में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चार लाख रुपए को जुआ-सट्‌टा खेल कर हारने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पवन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button