रायपुर

Raipur: छूट क्या मिली …उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…..प्रशासन ने लालपुर फल बाजार को किया सील

 

रायपुर। (Raipur) राजधानी के लालपुर फल मंडी को प्रशासन ने सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन से राहत देते हुए फल, सब्जी सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. लेकिन प्रशासन की अनुमति का पालन नहीं हो रहा है। आज सुबह 6 बजे से ही लालपुर के बाजार में ठेले पर रखकर फल बेचने वालो की भीड़ इकट्‌ठी हो गई।(Raipur)  इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। स्थिति की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाजार को सील कर दिया.

बता दें कि रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें फल, सब्जी के दुकानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया था। वहीं आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें फल, सब्जी बेचने वाले ठेले से दोपहर 2 बजे तक डोर-टू-डोर बेच सकते हैं। लेकिन छुट मिलते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। इस पर पहले समझाइश दी गई, फिर मार्केट को सील किया गया है। यहां पर ठेले गुमठी वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button