Raipur: कालीचरण महाराज का वीडियो आया सामने, फिर महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग, कहा- मुझे पश्चाताप नहीं है, न ही मागूंगा माफी

रायपुर। राजधानी में हुए धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी की आलोचना की थी। पूर्व महापौर और पीसीसी अध्यक्ष ने कालीचरण महाराज के खिलाफ अलग-अलग थानो में एफआईआर दर्ज कराया था। कालीचरण महाराज की टिप्पणी की गूंज दिल्ली तक भी सुनाई दी थी। जिस पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया था।
वहीं सीएम ने कहा था कि इस तरह की टिप्पणी देने वाले हरगीज बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। विवादास्पद बयान देने के बाद से कालीचरण महाराज रफूचक्कर है। लेकिन उन्होंने आधी रात को अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो साझा किया है।
इस वीडियो में भी आपत्तिनजनक बाते कालीचरण महाराज ने की है। उन्होंने एक बार फिर महात्मा गांधी के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी के खिलाफ अपशब्द बोलने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. मुझे इसका पश्चाताप नहीं है, ना ही मैं माफी मागूंगा.रण ने एक वीडियो जारी किया है। साथ ही उसने कहा है कि महात्मा गांधी को गाली देने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर नहीं बदलेंगे। कालीचरण ने कहा कि मैं गांधी का विरोधी हूं, ऐसी एफआईआर से कोई फर्क पश्चाताप नहीं है।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित, निजी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
कानून के सामने खुद को करें सरेंडर: मोहन मरकाम
इधर वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कालीचरण महाराज को घेरना शुरू कर दिया है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर उन्हें लगता है, उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया तो ऐसे क्यों फरार हो गए। वो खुद आए और कानून के सामने खुद को सरेंडर करे. कानून से बढ़कर कुछ नहीं होता है.
संत कलीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग
दरअसल ,रविवार को रायपुर के धर्म संसद कार्यक्रम में मंच से संत कलीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देते हुए, गांधी के हत्यारे गोडसे को नमन किया था। अब कालीचरण महाराज ने सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो डालकर आग में घी डालने का काम किया है। कालीचरण ने FIR को लेकर कहा कि गांधी को अपशब्द कहने का कोई पश्चाताप नहीं है, मैं गांधी से नफरत करता हूं। गांधी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है।
वंशवाद फैलाने का लगाया आरोप
कालीचरण ने महात्मा गांधी को वंशवाद की जड़ फैलाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांग्रेस में वंशवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। इसके साथ ही कालीचरण ने महात्मा गांधी के प्रति तिरस्कार भरे शब्दों में कहा कि पंडित नेहरू की जगह सरदार पटेल को सत्ता सौंपने पर देश अमेरिका से भी आगे होता, देश सोने की चिड़िया होती।