छत्तीसगढ़
प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने छत्तीसगढ़ भवन में किया योग, दी बधाई

रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने दिल्ली छत्तीसगढ़ भवन के पीछे उद्यान में किया योगा और दी योग दिवस की बधाई और कहा मेरी शुभकामनाएं है पूरा देश स्वस्थ रहे निरोगी रहे
उन्होंने छत्तीसगढ़ वाशियो से योग को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाने की अपील भी की और कहा हर इंसान रोज आधा घंटा कम से कम रोज योग को दे.