रायपुर

Raipur: ऑटो का किराया मांगने पर अज्ञात लोगों ने चालक से की मारपीट, घायल अवस्था में जब पहुंचा थाने तो पुलिस ने इलाज के बजाय भेजा घर

रायपुर। ऑटो का किराया मांगने पर अज्ञात लोगों ने चालक से मारपीट की। इतना ही नहीं ऑटो चालक से पैसों की लूट के साथ उसका मोबाइल भी छीन लिया। जिसकी शिकायत चालक ने सरस्वती नगर थाने में की। इलाज के बजाय पुलिस ने चालक को घर भेज दिया।

National: बूस्टर डोज लगाए जाने का राहुल गांधी ने किया स्वागत, कहा- केंद्र ने मेरा सुझाव किया स्वीकार

जानकारी के मुताबिक पीड़ित ऑटो चालक अशोक साहू से बीती रात कमल विहार से एक युवक को कोटा के सुयश हॉस्पिटल के पीछे छोड़ा. जब चालक ने किराया मांगा तो अज्ञात यात्री ने उससे ही पैसों की लूट के साथ उसका मोबाइल छीन लिया। फिर तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके सिर लकड़ी के बत्ते से वार कर दिया।

Crime: रिश्ते शर्मसार, महिला से दुष्कर्म मामले में देवर, ससुर, नाना ससुर सहित 9 लोग गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना का भी आरोप

जब घायल अवस्था में अशोक सरस्वती नगर थाना पहुंचा तो थाना स्टाफ ने उसे प्राथमिक चिकित्सा देने के बजाय उसे घर भेज दिया। जिसके बाद अशोक को सुबह उसके दोस्तों ने थाना लाकर पंडरी जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button