छत्तीसगढ़
Raipur: नशे के सौदागरों पर नकेल कसने एसपी ने नारकोटिक्स सेल का किया गठन, इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी, देखिए सूची

रायपुर। मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में शामिल लोगों पर पुलिस नकेल कसेगी। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नारकोटिक्स सेल का गठन किया है. नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एएसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी होंगे. सेल में एक सीएसपी, 2 टीआई, 2 प्रधान आरक्षक और 3 आरक्षक भी होंगे.
नारकोटिक्स टीम में ये होंगे शामिल
विश्व दीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक उरला
गिरीश तिवारी निरीक्षक प्रभारी साइबर सेल
अश्वनी राठौर निरीक्षक थाना प्रभारी खमतराई
महेंद्र राजपूत प्रधान आरक्षक साइबर सेल
प्रधान आरक्षक सरफराज चिश्ती साइबर सेल
प्रमोद बेहरा आरक्षक साइबर सेल
आरक्षक आशीष राजपूत साइबर सेल
आरक्षक राजकुमार देवांगन साइबर सेल