
रायपुर। (Raipur) राजधानी के कारोबारी को फोन पर धमकी मिली है। जिसके बाद से कारोबारी दहशत में हैं। अज्ञात आरोपियों ने उसकी बेटी को भी किडनैप करने लेने की धमकी दी है,इसके साथ ही 10 लाख रुपए के फिरौती की मांग आरोपियों ने कारोबारी से की है।
जानकारी के मुताबिक (Raipur) शैलेंद्र निवासी रूपचंद जैन को अज्ञात आरोपियों ने फोन कर धमकी दी। कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही 10 लाख रूपए के फिरौती की मांग की। अब कारोबारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
(Raipur) कारोबारी रूप चंद जौन कृषि उपकरणों के व्यापारी है। व्हाट्सएप नंबर से कारोबारी को पहले वॉइस मैसेज आया. कुछ देर बाद आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी। इसके एवज में 10 लाख रुपए की मांग कारोबारी से की। कारोबारी ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की।