Chhattisgarh

Bird Flu: प्रदेश के इस जिले में सामने आया बर्ड फ्लू का मामला, अलर्ट जारी, मारा गया ढाई हजार से अधिक मुर्गें और 5 हजार चूजों को

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Bird Flu) जिले के सरगावा स्थित शासकीय कुक्कुट फ़ॉर्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों से इस सरकारी फ़ॉर्म में मुर्ग़ों की मौत हो रही थी.

(Bird Flu) बर्ड फ़्लू की आशंका पर सैंपल जाँच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब भेजा गया था. जहां देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है.

(Bird Flu) जिसके बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मंगलवार की सुबह फ़ॉर्म में मौजुद क़रीब ढाई हज़ार से अधिक मुर्ग़े और क़रीब पाँच हज़ार चूज़ों को मार दिया गया.

वहीं एक किलोमीटर के दायरे में जितने भी निजी मुर्ग़े मुर्गियां होंगी. उन्हें भी मारकर दफ़्न किया जा रहा है.

सरकारी फ़ॉर्म में मौजुद दाना को भी डिस्पोज ऑफ किया जाएगा. साथ ही सरगुजा के सरकारी फ़ॉर्म में बर्ड फ़्लू की मौजूदगी ने सबको चौंका कर रख दिया है. यह फ़ॉर्म हाउस रानीखेत बीमारी की वजह से बीते साल में चार माह से बंद था. तो वही एतियातनके तौर पर आज से प्रशासन ने चिकन मार्केट को बंद करा दिया है.

Related Articles

Back to top button