छत्तीसगढ़
वडोदरा : IOCL की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में भीषण विस्फोट हुआ है। IOCL रिफाइनरी के बेंजीन टैंक में ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया।
आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बेंजीन टैंक में हुए विस्फोट से लगी आग
शुरुआती जानकारी के अनुसार, 1000 किलोलीटर बेंजीन टैंक में भारी विस्फोट के बाद आग लगी है। आग कैसे लगी है? IOCL के स्थानीय अधिकारियों ने ये बात अभी नहीं बताई है। इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।