छत्तीसगढ़
Raipur: छत में सेंध लगाकर ज्वेलरी शॉप में घुसे चोर, करोड़ों की ज्वेलरी लेकर हुए फरार, राजधानी के नवकार ज्वेलर्स में चोरी…..एसएसपी समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद

रायपुर। (Raipur) राजधानी के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में चोरों ने सेंधमारी की है। धमतरी की तर्ज पर चोरों ने छत से सेंध लगाकर घुसे हैं। चोरी की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। 1 से 1.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी का अनुमान जताया गया है। पुलिस को बगल में आए किरायेदारों पर शक है। (Raipur) क्यों कि चोरी के बाद से सभी गायब है। पुलिस टीम बनाकर चोरी की घटना की जांच कर रही है। सीसीटीव फुटेज की जांच की जा रही है। सिर्फ सोने के जेवरों की चोरी की गई है।