Chhattisgarh

Raipur: लाखों के ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, चंगोराभाठा स्थित सूने मकान पर में चोरों ने बोला धावा, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। (Raipur) राजधानी के न्यू चंगोराभाठा स्थित गणपति नगर इलाके के एक घर में चोर लाखों का सामान ले उड़े। मकान का ताला तोड़कर घर के भीतर आलमारी से लाखों रुपए के ज्वलेरी पर हाथ साफ किया. घर के मालिक भी की अंत्येष्ठी कार्यक्रम में 20 जुलाई से मध्यप्रदेश के रीवा गए हुए थे.

(Raipur) बीते बुधवार को दोपहर के वक्त पड़ोसी ने इसकी जानकारी मकान के मालिक प्रेम पटेल को दी। घर के मेन गेट का और अंदर का दरवाजा का ताला टूटा हूआ है. जिसके बाद उन्होंने मुझे घर जाकर वीडियो कॉल करके दिखाया की घर का ताला टूटा हुआ है, घर के नीचे के बेडरूम के बिस्तर पर ज्वेलरी के खाली डिब्बे पड़े हुए हैं।

Chhattisgarh मिलेट मिशन: घटेगा कुपोषण, बढ़ेगा रोजगार

(Raipur) प्रार्थी की शिकायत पर थाना डीडी नगर में धारा 357, 480 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.

Corona News: प्रदेश में आज मिले 98 नए मरीज, 146 मरीजों ने कोरोना को दी मात, प़ढ़िए प्रदेश के जिलों का हाल

Related Articles

Back to top button