छत्तीसगढ़

Raipur: युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, बैग से ढाई लाख रुपए लेकर फरार हुआ बदमाश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। लिफ्ट लेकर एक बदमाश ने बाइक के पिछली सीट पर बैठकर बाइक चला रहे युवक के बैग से नोटों का बंडल पार कर दिया। अब पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है। पीडित ने कबीर नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक अविनाश आशियाना कॉलोनी निवासी किशन नाम के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अविनाश आशियाना नाम की कॉलोनी में रहने वाले किशन नाम के शख्स ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। किशन ने बताया कि वह पान मसाला कंपनी में कैशियर के पद पर काम करता है। वो अपने ऑफिस से घर जा रहा था। किशन के पास पान मसाला खरीदी- बिक्री का कैश लगभग 5 लाख रुपए थे। ये ढाई-ढाई लाख की नोटों के बंडल में रखा गया था। कुछ देर बाद श्याम चेंबर के पास उस लड़के को किशन ने छोड़ दिया और आगे बढ़ा। कुछ दूर ही गया था कि उसे लगा उसका बैग खुला हुआ है। देखने पर अंदर ढाई लाख रुपए के नोटों का बंडल गायब था। युवक तुरंत श्याम चेंबर के पास पहुंचा और उस लड़के की खोज करने लगा मगर वह लड़का कहीं नहीं मिला । इसके बाद वो थाने पहुंचा और अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। अब इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस नोटों का बंडल लेकर भागने वाले युवक की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि वह किसी गिरोह का सदस्य हो सकता है जो लोगों को लिफ्ट लेने के दौरान लूटता हो।

Related Articles

Back to top button