Raipur: किसान आंदोलन समाप्त?…. नेता रुपेन चंद्राकर ने दिया ये बड़ा बयान

रायपुर। नवा रायपुर में जारी किसान आंदोलन सरकार से बातचीत के बाद समाप्त होने की खबर पर किसान नेता रुपेन चंद्राकर ने कहा कि आंदोलन समाप्त होने की कोई संभावनाएँ नहीं हैं। बल्कि हम आंदोलन और उग्र करने की तैयारी में हैँ। चंद्राकर ने बताया कि सरकार द्वारा जिन मांगों पर सहमति बनी है वह कोई नई खबर नहीं है ये मांगें पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी हैं। चंद्रकार ने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान
राजधानी के आंदोलनरत किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होने वाले थे। किसान दिल्ली पहुंचकर वहां पर अपनी मांगों के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात कर रायपुर आने आमंत्रण देंगे। किसानों ने टिकैत को रायपुर बुलाने फोन पर की चर्चा नवा रायपुर प्रभावित किसानों का आंदोलन पिछले 49 दिन से लगातार चल रहा है।