छत्तीसगढ़

Raipur: डीएमएफ और सीएसआर मद से वेंटिलेटर खरीदी का मामला सदन में उठा, मंत्री ने दिया जवाब

रायपुर। डीएमएफ और सीएसआर मद से वेंटिलेटर ख़रीदी का मामला सदन में उठा है।

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामला उठाया है। मंत्री मो. अकबर ने जवाब देते हुए बताया कि पाँच करोड़ 46 लाख रुपए में 28 वेंटिलेटर ख़रीदे गए.

सौरभ सिंह ने कहा कि विधानसभा के पिछले सत्र में 14 दिसंबर को जानकारी दी गई थी कि कुल पाँच वेंटिलेटर जाँजगीर चाम्पा ज़िले के लिए ख़रीदे गए. ये गंभीर मामला है. कोरोना को आपदा में अवसर की तरह बदला गया. सौरभ सिंह ने ख़रीदी की प्रक्रिया पूछी?

मंत्री अकबर ने कहा- कोटेशन के आधार पर ख़रीदी गई.

सौरभ सिंह ने कहा कि सिंगल कोटेशन पर वेंटिलेटर की ख़रीदी की गई है? एक ही कंपनी ने अलग-अलग ब्रांड के वेंटिलेटर बेचे गए. क्या इस मामले की जाँच कराई जाएगी?

मंत्री मो अकबर ने कहा- आपातकाल में भंडार क्रय नियम में छूट दी जाती है. इसलिए एक ही कंपनी से कोटेशन मंगाकर ख़रीदी की गई.मंत्री ने जांच के दिये निर्देश

Related Articles

Back to top button