Raipur: सूरज गुड़ाखु फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, शुक्रवार को टैंक में अचेत अवस्था में मिले थे तीन मजदूर

रायपुर। (Raipur) राजधानी के सदर बाजार स्थित सूरज गुड़ाखु फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर 3 मजदूरों की मौत हो गई। तीनों गुड़ाखु फैक्ट्री के टैंक में अचेत अवस्था में मिले थे। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। (Raipur) परिवार को 10 लाख रुपए के साथ एक सदस्य को नौकरी मिलेगी।  शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च भी प्रबंधन उठाएगा. इसके अलावा लड़कियों की शादी का जिम्मा भी प्रबंधन ने लिया है.

Bollywood और टीवी कलाकार यूसुफ हुसैन का निधन, डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी जानकारी, लिखा इमोशनल पोस्ट- आखिर में ‘लव यू लव यू लव यू’. यूसुफ साहब

गौरतलब है कि (Raipur) शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के करीब नेतराम, पुरुषोत्तम और जग्गू टैंक के भीतर अचेत हालत में मिले थे। इस हादसे में तीनो की मौत हो गई।

Exit mobile version