रायपुर

Raipur: आसमान में छाए घने कोहरे का असर, रायपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट डायवर्ट, मौसम ठीक होते ही रायपुर लैंड

रायपुर : (Raipur) आसमान में छाए घने कोहरे की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर यातायात प्रभावित हुई है. तकरीबन दो फ्लाइटों को नागपुर और भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली और मुंबई से आने वाली एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के चार विमानों को भुवनेश्वर और नागपुर डायवर्ट किया गया है।

(Raipur) एयर इंडिया की पहली उडान संख्या 469 को नागपुर डायवर्ट किया गया था । इंडिगो के मुंबई-रायपुर जहाज को नागपुर, विस्तारा के उड़ान संख्या 793 दिल्ली-रायपुर को भुवनेश्वर और इंडिगो के दिल्ली-रायपुर जहाज को नागपुर डायवर्ट किया गया था।

(Raipur) हालांकि मौसम के ठीक होते ही दिल्ली वाली फ्लाइट रायपुर पहुंच गई. इधर इंडिगो की मुंबई फ्लाइट रायपुर में लैंड हुई।

Related Articles

Back to top button