Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

UPSC में तीसरा स्थान पाई आगरा की बहू अंकिता जैन, पति है IPS

नई दिल्ली।  (UPSC) यूपीएससी 2020 का रिजल्ट अनाउंस हो चुका है. आगरा की बहू अंकिता जैन ने यूपीएससी में तीसरा स्थान हासिल किया है. अंकिता के पति अभिनव त्यागी आईपीएस ऑफिसर है. जिनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र में हैं. अंकिता डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं. वह वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं.

(UPSC) डॉ. राकेश त्यागी ने बताया कि उनकी बहू ने UPSC की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान पाया है जिसको लेकर परिवार में खुशी की लहर है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

Kanker: कोटरी नदी में हादसा, पत्थर से टकराकर पलटी 17 लोगों से भरी नाव, बाल-बाल बची जान

इसी साल जुलाई में हुई शादी

(UPSC) इसी साल जुलाई में त्यागी परिवार के बेटे की शादी मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता से हुई थी. अंकिता अभी मुंबई में हैं. परिवार को खुशी है कि अब उनकी बहू इस मुकाम तक आ गई.

अंकिता का ससुराल आगरा के ग्वालियर रोड स्थित डिफेंस स्टेट में है. उनके ससुर और सास अपनी बहू की उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

Gariyaband: अचानक गांव में मचा हड़कंप, जब तालाब किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 सिविल सर्विस एग्जाकम का रिजल्टा शुक्रवार 24 सितंबर को जारी किया है. इस बार कुल 761 कैंडिडेट्स पास हुए हैं जिसमें शुभम कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त  की है. उनके बाद जागृति अवस्थी  ऑल इंडिया रैंक 2 पर हैं और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस वर्ष चर्चित IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने भी 15वीं रैंक हासिल की है.

Related Articles

Back to top button