देश - विदेश
J-K: बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस दल पर किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर। (J-K) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीद जवानों की पहचान वरिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान और कांस्टेबल फयाज अहमद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के गुलशन चौक पर आतंकवादियों ने यह हमला किया।
पुलिस ने कहा, (J-K) “ आतंकवादियों ने बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में एक पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। इस आतंकवादी घटना में वरिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान और कांस्टेबल फैयाज अहमद नाम के दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनकी अस्पताल में मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है।