छत्तीसगढ़
Raipur: निलंबित IPS जीपी सिंह को पुलिस ने राजधानी के स्पेशल कोर्ट में किया पेश, नान घोटाले को लेकर कही ये बात

रायपुर। निलंबित IPS अधिकारी जीपी सिंह की दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो चुकी है। जिसके बाद शुक्रवार शाम स्पेशल कोर्ट में निलंबित IPS अधिकारी जीपी सिंह को विशेष मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया। जीपी सिंह ने कोर्ट परिसर में पत्रकारों को बयान देते हुए कहा कि एसीबी की जांच में हर बिंदु का जवाब दिया जा रहा है। आप जानते हैं कि यह पालिटिकल विक्टिमाइजेशन है, और मैंने नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने से इनकार कर दिया था। जिसके कारण आज मुझे यह झेलना पड़ रहा है।
चर्चा है कि अब तक की पूछताछ में जीपी सिंह का जिस तरह का रवैया है उसे देखते हुए ब्यूरो फिर से पुलिस रिमांड मांग सकती है। इधर, जीपी सिंह की तरफ से भी आज शुक्रवार को जमानत आवेदन पेश किया जा सकता है।