रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि जीपी सिंह को जेल में स्किल में खुजली और आंखों में दर्द की शिकायत है। इसके साथ ही उन्हें दर्द की परेशानी भी है। जिसके लिए उन्हें जनरल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) जीपी सिंह को रायपुर कोर्ट ने वकीलों की जिरह को दरकिनार करते हुए न्यायालय ने जीपी सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया था। अब 28 फरवरी तक जेल में रहेंगे। 1 जुलाई 2021 को एसीबी की टीम ने उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी कर 10 करोड़ रुपए के अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया था। इसके बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जीपी सिंह छह महीन तक फरार थे, जिसकी बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।