रायपुर। (Raipur) राजधानी के राजेंद्र नगर शराब दुकान के स्टॉफ के साथ बेदम पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप सहायक जिला अधिकारी पर लगा है। जानकारी के मुताबिक शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
(Raipur) इस मामले में सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाय सहायक जिला अधिकारी ने स्टाफ की बेदम पिटाई कर दी।(Raipur) इस मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में की है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर का नाम विपुल तिवारी है। जो 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी खबर लेने आए आबकारी सहायक अधिकारी ने पता पूछने के नाम पर स्टाफ की पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि
विपुल तिवारी 20 लाख लेकर फरार हो गया। वहीं अब इसकी खबर लेने आए आबकारी सहायक जिला अधिकारी अजय कुमार पांडे ने काम करने वाले स्टाफ की पिटाई कर दी।
पीड़ित स्टाफ ने बताया कि फरार सुपरवाइजर विपुल तिवारी का पता पूछने के नाम पर उसके साथ मारपीट की गई। जबरदस्ती आरोपी बनाने की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।