छत्तीसगढ़रायपुर

चाहत इस कदर बढ़ी कि देवर-भाभी ने चुनी मौत, फंदे से लटकता मिला शव

रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्रांतर्गत देवर और भाभी की फंदे से लटकता शव मिला है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक घिवरा गांव निवासी सुरेंद्र धीवर(19) और उसकी भाभी योगेश्वरी धीवर के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी परिजनों को भी थी। इसके चलते घर में अक्सर विवाद भी होता था। गुरुवार की रात खाना खाकर दोनों घर से बाहर निकले। फिर सुबह ग्रामीणों जब जंगल की ओर जा रहे थे, तभी पेड़ से फंदे के सहारे दोनों का शव लटक रहा था। 

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। मामले में जांच जारी है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button