Raipur: नवनियुक्त रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल का बयान, कहा- नशे के सौदागर और ड्रग माफियाओं पर रहेगी खास नजर

रायपुर। (Raipur) नवनियुक्त रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने ड्रग्स का नेक्सेस खुलने के बाद बाकी जिलो से तार जुड़े थे. इसलिए नशे के सौदागर और ड्रग माफियाओं पर खास नजर रहेगी।
नवनियुक्त रायपुर (Raipur) एसपी प्रशांत अग्रवाल सीएसपी और थानेदारों की बैठक ले रहे हैं। बेसिक पुलिसिंग और राजधानी के हिसाब से पुलिसिंग करने के निर्देश दिए हैं। सभी थानेदारों को अपने थाने में पुलिसिंग करने के निर्दश दिए हैं। पब्लिकली शिकायत सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अपने-अपने थानों में लॉ एंड आर्डर मेंटेन रखने के भी निर्देश दिए हैं।
गुंडे, बदमाश, ड्रग माफियाओं पर सख्ती कर धरपकड़ के निर्देश एसपी ने दिए हैं। (Raipur) विभागीय और निजी दिक्कतों को खुलकर बताने की बात कही है। बैठक में एएसपी रायपुर शहर और ग्रामीण भी शामिल हुए।