रायपुरक्राईमछत्तीसगढ़

राजधानी में फिर चाकूबाजी: आपसी रंजिश के चलते दो युवकों पर चाकू से वार, एक की मौत, दूसरा घायल

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। मृतक युवक का नाम गोकुल निषाद है। जबकि जितेंद्र नामक युवक घायल है। चाकूबाजी के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह मामला पंडरी थाना इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद(22) और जितेंद्र ध्रुव(21) गोकुल नंदन साहू(25) बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर

इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस वारदात में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। पहले भी इनका विवाद हो चुका था। बताया जा रहा है उसी का बदला लेने इन पर हमला हुआ।

Related Articles

Back to top button