रायपुर SSP की क्लब-पब संचालकों को चेतावनी: “लड़कियों को फ्री शराब देना बंद करें, नियम तोड़े तो लाइसेंस रद्द होगा”

रायपुर। महादेव घाट में हाल ही में युवकों और युवतियों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने शुक्रवार को शहर के होटल, क्लब, पब, बार और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SSP ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के कई क्लबों और बार में युवतियों को फ्री एंट्री और मुफ्त शराब दी जा रही है, जिससे शराब पार्टी की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑफर्स तुरंत बंद किए जाएं। उन्होंने चेताया कि रात 12 बजे के बाद किसी भी हालत में शराब न परोसी जाए। नियम उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि एक दिन के लिए शराब परोसने वाले आयोजनों में रात 11 बजे के बाद शराब परोसना प्रतिबंधित रहेगा, जबकि स्थायी लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों को रात 12 बजे तक ही संचालन की अनुमति है। सुरक्षा के मद्देनजर SSP ने सभी संचालकों को अपने परिसरों में पर्याप्त संख्या में प्राइवेट गार्ड रखने और हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दिए। किसी भी विवाद या आपराधिक गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version