छत्तीसगढ़
रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना का मामला : विधायक अजय चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के खर्चों पर उठाया सवाल..जानिए जवाब में डिप्टी सीएम ने क्या कहा…

रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना का मामला उठाया गया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बूढ़ा तालाब में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न मदों से होने वाले निर्माण कार्यों में खर्च पर सवाल उठाया…और कहा कि विभिन्न मदों से काम किया गया है और इस पर जांच होनी चाहिए।
इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही खर्च किया गया है, लेकिन यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो वह जांच करवा लेंगे।इसके बाद भाजपा विधायक राजेश मूणत और सुनील सोनी ने भी इस मामले की जांच की मांग की।