छत्तीसगढ़

Raipur: स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 7 लड़कियों को पकड़ा, कारोबारियों के बेटे भी चढ़े हत्थे, 3 लड़कियां छत्तीसगढ़ और 1-1 बिहार, बंगाल व 2 लड़कियां ओडिशा की

रायपुर। राजधानी में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने 7 लड़कियों को पकड़ा गया। साथ ही दो युवकों को भी पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ये छापा सरस्वती नगर थाने की टीम ने मारा था।

जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर रायपुर के चौबे कॉलोनी में हैं। जहां शहर के कारोबारी रहते हैं। इस स्पा को चलाने वाली भी एक महिला ही है। पुलिस ने इस महिला को भी पकड़ा है। यहां तीन लड़कियां छत्तीसगढ़ की और 1-1 बिहार, बंगाल और 2 लड़कियां ओडिशा की मिली हैं। हाल ही में इन्हें बुलवाया गया था।

Dhamtari: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, शादी कार्यक्रम अटेंड कर लौट रहे थे घर

दो युवक भी गिरफ्तार

रायपुर के कोटा के रहने वाले तुषार अग्रवाल (24), गुढ़ियारी के रहने वाले विवेक अग्रवाल (29) को स्पा से पकड़ा गया है। दोनों ही युवकों का परिवार रायपुर में व्यावसायिक परिवार है। इस केस में गिरफ्तार युवक युवतियों से पुलिस इस सेक्स रैकेट के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button