छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

रायपुर सालेम स्कूल की प्राचार्य रुपिका लॉरेंस बर्खास्त

रायपुर सालेम इंग्लिश स्कूल रायपुर की प्रभारी प्राचार्य रुपिका लॉरेंस को छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने बर्खास्त कर दिया है।

रुपिका पर लगातार आर्थिक अनियमितताओं, कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और अवैध नियुक्तियों जैसे गंभीर आरोप लगे थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि रुपिका ने कर्मचारियों के पीएफ की राशि काटने के बाद भी जमा नहीं की, और कई धाराओं 420, 467, 468, 470, 32 के तहत एफआईआर दर्ज है।

डायोसिस बोर्ड की समिति ने न्यायालय और संबंधित संस्थानों के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू की थी। जांच में रुपिका को चार्जशीट और जवाब देने का अवसर भी दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। लगभग एक महीने से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के कारण पहले उन्हें निलंबित किया गया और बाद में बर्खास्त कर दिया गया। बोर्ड ने बताया कि रुपिका लॉरेंस के खिलाफ पीएफ की राशि के दुरुपयोग और अमानत में खयानत के मामले में रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

Related Articles

Back to top button