Raipur: केनरा बैंक से 4 लाख रुपए की उठाईगिरी मामले में मुंशी निकला मास्टरमाइंड, 4 लाख रुपए की हुई थी उठाईगिरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। (Raipur) राजधानी के तेलीबांधा ब्रांच के केनरा बैंक के अंदर से 4 लाख रुपए की उठाईगिरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.50 लाख रुपए, सोने के जेवरात और घटना में प्रयुक्त पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को धड़दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक भारत कंस्ट्रक्शन के मालिक गुप्ता ने चोरी की घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई. टीम ने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. फिर चोरी की वारदात में इस्तेमाल गाड़ी की जानकारी निकालकर मालिक से पूछताछ की.
जिसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी की मदद से घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी की जानकारी निकाल गाड़ी मालिक से पूछताछ की.
कड़ाई से पूछताछ में हेमंत तिवारी ने चोरी को अंजाम देने की बात कबूल की. उसने पूछताछ में मुंशी प्रभात नायक का नाम भी लिया. क्यों कि चोरी की रणनीति मुंशी ने ही बनाई थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.