रायपुर
Raipur: वैक्सीनेशन चेक के बहाने घर में घुसे लुटेरे, मां-बेटे को बंधकर बनाकर लुटे जेवर समेत लाखों की नगदी, सीसीटीवी में हुए कैद

रायपुर। (Raipur) सालासर ग्रीन्स सोसाइटी सरोना में मां बेटे को बंधक बनाकर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. महिला और पुरुष की जोड़ी ने वैक्सिनेशन चेक के बहाने घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने बेटे पर चाकू से हमला किया. (Raipur) इस दौरान जेवर और नगदी मिलाकर 4 लाख की लूटकर आरोपी फरार हुए हैं। सीसीटीवी में लुटेरे कैद हुए हैं। जो हैलमेट लगाए देखे जा रहे हैं, डीडी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.