रायपुर
Raipur: रीवैल के नतीजे घोषित, टॉप 10 में शामिल हो सकते हैं कई छात्रों के नाम, पढ़िए

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रीवैल के नतीजे जारी हो चुके हैं। रीवैल में दर्जनों छात्रों के नंबर बढ़ चुके हैं। वहीं फेल होने वाले छात्र पास हो चुके हैं। इसके साथ ही टॉप10 की फाइनल लिस्ट में कई नए छात्रों के नाम जुड़ सकते हैं।(Raipur) दसवीं में 7232 और बारहवीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 16452 थी।
(Raipur) शिक्षाविदों ने बताया कि रीवैल के बाद हर साल बड़ी संख्या में छात्रों के नंबर बढ़ते हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही है। कई छात्रों के लिए रीवैल का रिजल्ट अच्छा रहा। इसकी वजह से वे फेल से भी पास हुए हैं।
Corona: पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक नए केस, 703 मरीजों ने तोड़ा दम