Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

भारी बारिश के बाद गिरी दो मंजिला इमारत, दबकर 4 लोगों की मौत 

जूनागढ़

 

शहर के कडियावाड इलाके में एक इमारत ढह गई. इसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि शहर में सोमवार दोपहर दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है.

गौरतलब है कि शहर में मूसलाधार बारिश की वजह से कुछ दिनों बाद कडियावाड इलाके में इमारत ढह गई. आनन-फानन पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन  की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान चार शव मिले, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि मलबा इतना ज्यादा था कि उसे हटाने के लिए बुलडोजर की मदद लेने पड़ी.

बारिश बंद होने से धीरे-धीरे सुधर रही स्थिति

गौरतलब है कि जूनागढ़, अहमदबाद समेत गुजरात के कई जिलों में हुई बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हालांकि अहमदाबाद-जूनागढ़ में बारिश बंद होने से स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. लोगों को जलजमाव से भी मुक्ति मिल गई है. मगर, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पानी के बहाव में घर के बाहर खड़ी गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. इसके अलावा अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी यात्रा से पहले लोगों को एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट करने की सलाह दी गई. एयरपोर्ट पर भी भारी जलजमाव हो गया था

Related Articles

Back to top button