छत्तीसगढ़

CG: अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले में शामिल हुए सीएम, कहा- प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में तीन साल से हो रहा लगातार काम, गोबर से बने सूटकेस में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया बजट पेश, मगर हमने किया

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय फार्मटेक एशिया अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में एक वृहद किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र तीन साल से लगातार काम हो रहा है।  हमारे पुरखों ने जो रास्ता बताया है उस पर चल रहे हैं, वो जो रास्ता बताते हैं उस रास्ते पर कांटा नहीं लगता है।  ये किसान और वनवासियों का प्रदेश है, पैसा का समान वितरण होना चाहिए।  पिछले 15 साल से लगातार किसानों के साथ छलावा हुआ।

Raipur: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में उठाईगिरी, कांच का शीशा तोड़कर लाखों रुपए पार, पुलिस ने एक गिरोह के होने की जताई आशंका, CCTV में कैद हुई लूट की वारदात

हमारी सरकार ने 2500 रुपये बोनस  दिया और ऋण माफ भी किया, हमने सभी वर्ग के किसानों का कर्जा माफ किया, कमर्शियल बैंकों में भी हमने पैसा जमा किया, हमने राजीव गांधी किसान योजना लागू की, फिर कोरोना की वजह से सरकार का राजस्व भी कम हुआ, लेकिन हमने फिर भी किस्तों में पैसा दिया, हमने किसानों से जो वादा किया उससे पीछे नहीं हटे, इस माह के आखिरी तक चौथी क़िस्त भी आपके खाते में आ जायेगी।

हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ की, पिछली सरकार में कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी थी। मवेशियों को इस गांव से उस गांव में छोड़ आते थे, लेकिन हमने गौठान बनाकर इसकी व्यवस्था की, 8 हजार गौठान बन चुके हैं, कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी, ये योजना सरकार की नहीं बल्कि हम सबकी है। देश का कोई मुख्यमंत्री गोबर से बने सूटकेस में बजट पेश नहीं किया,  मगर हमने किया।

Related Articles

Back to top button