रायपुर। (Raipur) रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक के पास से 8 किलो गांजा भी बरामद किया है।
(Raipur) पुलिस को जानकारी मिली कि प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर बिलासपुर जाने वाले छोर पर एक अज्ञात व्यक्ति अवैध गांजे के साथ घूम रहा है।(Raipur) मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी युवक का नाम सबन बस्तीराय है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 8 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया। जिसकी कीमच 40 हजार के करीब की है। बहरहाल पुलिस आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।