छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

Raipur: प्रॉपर्टी डीलर की सूजा घोंपकर हत्या, नाबालिग समेत एक युवक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

.

रायपुर।  राजधानी के राजेंद्र नगर में प्रॉपर्टी डीलर की कुछ बदमाशों ने सूजा घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार है। घटना राजेंद्र नगर के शिव मंदिर के पास की है।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला जय रामचंदानी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करता था। खबर है कि वो मोहल्ले में होने वाली कुछ आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा करता था। जयराम चंदानी का मोहल्ले में ही रहने वाले बाबा श्रीवास्तव, एक नाबालिग और दीपू नेताम व अन्य युवकों के साथ कुछ वक्त पहले झगड़ा हुआ था।

रात के वक्त बाबा, दीपू और नाबालिग ने जयराम को उसके घर के बाहर चबूतरे के पास घेर लिया। जयराम के साथ यह तीनों पुराने झगड़े को लेकर बहस बाजी करने लगे। जयराम ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद तीनों बदमाश गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगे। घर के बाहर हो रहे विवाद की वजह से जयराम के घर वाले बाहर आकर देखने लगे तब जयराम ने उन्हें भीतर भेज दिया। कुछ देर तक झगड़ा चलता रहा।

इसके बाद तीनों बदमाशों ने जयराम को पटक कर उसके सीने और पेट में सूजा घोंप-घोंपकर उसे मार डाला। आरोपियों की यह हरकत घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने की पुलिस को दी गई। इस मामले में नाबालिग और दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाला बाबा श्रीवास्तव फरार है जिसे पुलिस ढूंढ रही है।

Related Articles

Back to top button