ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव: 13 जनवरी को वोटिंग, 5 पदों के लिए 37 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर पत्रकारों में उत्साह चरम पर है। 13 जनवरी 2026 को प्रेस क्लब परिसर में मतदान कराया जाएगा। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। मतदान समाप्त होते ही उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर प्रेस क्लब परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, चुनाव की प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी की गई है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 जनवरी 2026 को किया गया था। इसके बाद दावा-आपत्ति की अवधि में कुल 114 सदस्यों की ओर से आपत्तियां प्राप्त हुईं। सभी आपत्तियों का नियमानुसार निराकरण करते हुए 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई।

अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद 6 से 8 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 38 नामांकन प्राप्त हुए। 9 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच यानी संवीक्षा की गई, जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए।

10 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान संयुक्त सचिव पद से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद अब कुल 5 पदों के लिए 37 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए सक्रिय हो गए हैं और प्रेस क्लब परिसर में चुनावी माहौल साफ नजर आ रहा है।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान केंद्र पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही मत डालने की अनुमति दी जाएगी। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर वरिष्ठ और युवा पत्रकारों में खासा उत्साह है और बड़ी संख्या में मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है। रायपुर प्रेस क्लब के वर्तमान पदाधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर, संदीप शुक्ला, अरविंद सोनवानी ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button