रायपुर

Raipur: फरार कालीचरण महाराज को पकड़ने अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हुई पुलिस, धर्म संसद कार्यक्रम में राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का मामला

रायपुर। धर्मसंसद में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में मामला पंजीबद्ध है.  फरार कालीचरण महाराज की तलाश में आधा दर्जन से अधिक पुलिस की टीम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए रवाना हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक कालीचरण महाराज को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद लगातार उनकी तलाशी जारी है. पुलिस की टीम कालीचरण महाराज को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हो चुकी है.

Corona को हराने के लिए तैयार भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 नए टीके व 1 दवा को दी मंजूरी

संत कलीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग

दरअसल ,रविवार को रायपुर के धर्म संसद कार्यक्रम में मंच से संत कलीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देते हुए, गांधी के हत्यारे गोडसे को नमन किया था। अब कालीचरण महाराज ने सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो डालकर आग में घी डालने का काम किया है। कालीचरण ने FIR को लेकर कहा कि गांधी को अपशब्द कहने का कोई पश्चाताप नहीं है, मैं गांधी से नफरत करता हूं। गांधी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है।

National: तानाशाही तरीके से लोगो को डराकर इतिहास को झुठलाने का हो रहा है काम : सोनिया

वंशवाद फैलाने का लगाया आरोप

कालीचरण ने महात्मा गांधी को वंशवाद की जड़ फैलाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांग्रेस में वंशवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। इसके साथ ही कालीचरण ने महात्मा गांधी के प्रति तिरस्कार भरे शब्दों में कहा कि पंडित नेहरू की जगह सरदार पटेल को सत्ता सौंपने पर देश अमेरिका से भी आगे होता, देश सोने की चिड़िया होती।

Related Articles

Back to top button