Raipur: महोबा बाजार में हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी युवक गिरफ्तार, वाहन नंबर से हुई पहचान

रायपुर। राजधानी के महोबाबाजार में दिनदहाड़े युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसी तर्ज पर पुलिस जांच में जुट गई। और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई। वाहन नंबर से मालिक आरोपी गुढ़ियारी निवासी हेमंत कुमार यादव उर्फ हेमू की पहचान हुई। सोमवार को आरोपी हेमंत यादव को गुढ़ियारी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
Chhattisgarh में होम आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब 14 दिनों के बजाय……
बता दें कि महोबाबाजार निवासी गुलशन यादव 2 जनवरी को अपने दोस्त रवि सिन्हा व कमलेश सिन्हा के साथ अपने पैतृक गांव पाटन घूमने गया था। शाम को तीनों वापस महोबाबाजार जा रहे थे। रास्ते में गुलशन यादव ने सुंदरनगर रोड पर बाइक सवार युवती पर अश्लील कमेंट किया, जिसे लेकर महिला के दोस्त से विवाद हाे गया। इसके बाद युवक ने गुलशन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
Corona की बेलगाम रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 1,68,063 नए केस, ओमिक्रॉन के 4,461 मामले
उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है।