देश - विदेश

मध्य प्रदेश के नए डीजीपी बने IPS कैलाश मकवान

भोपाल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. वो 1 दिसंबर को इस पद पर आधिकारिक तौर पर ज्वाइन करेंगे. शनिवार-रविवार की रात को मध्य प्रदेश के अगले DGP के लिए उनके नाम का ऐलान किया गया.

गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कैलाश मकवाना एमपी के अगले डीजीपी होंगे. वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे और अगले दिन 1 दिसंबर को कैलाश मकवाना पदभार संभाल लेंगे. दरअसल, राज्य के नए डीजीपी का नाम तय करने के लिए 21 नवंबर को दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक हुई थी जिसमें 3 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल था. इस पर चर्चा के बाद कैलाश मकवाना का डीजीपी पद के लिए चयन किया गया.

Related Articles

Back to top button