छत्तीसगढ़क्राईम

गांजा तस्कर को रायपुर पुलिस ने दबोचा

रायपुर। राजधानी रायपुर में शातिर गांजा तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रायपुर से पहले गांजा तस्करी के मामले में हरियाणा और मध्यप्रदेश में भी जेल जा चुका है। तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा खपाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने धर-दबोचा।

गांजा तस्करी के मामले में सरस्वती नगर थाना पुलिस को सूचना मिली। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र बीएसयूपी कॉलोनी स्थित एक मकान में एक व्यक्ति गांजा रखा है। उसे बचने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहा था। इस दौरान मौके पर पुलिस मुखबिर के बताए जगह पर पहुंची और मकान में रेड कार्रवाई की गई।
मौके पर एक व्यक्ति मिला। पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम गनी खान निवासी सरस्वती नगर बताया। इस दौरान पुलिस ने मकान की तलाशी लेने पर गांजा रखा पाया। जिस पर आरोपी गनी खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 50 किलोग्राम गांजा और घटना से संबंधित एक नग मोबाइल जब्त किया गया। जब्त सामान की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button