छत्तीसगढ़

Raipur: रात्रि गश्त में चोरी कर भाग रहे 4 चोरों को पुलिस ने पकड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जवानों का बढ़ाया मनोबल

रायपुर।  राजधानी में 24 परवरी को रात्रि गस्त ड्यूटी के दौरान रात्रि करीबन 3.30 बजे मिले 4 नाबालिग लड़कों की गतिविधी संदिग्ध लगने से पूछताछ करने पर सरोरा थाना उरला का होना बताया। जिन्हें चेक करने पर लड़कों के पास में धारदार चाकू एवं बैग मिला। जो कि जेवरात से भरा था। पूछताछ करने पर थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंडेकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने मैन रोड पर स्थित कृष्णा ज्वेलर्स का आरी से ताला काटकर ज्वेलरी दुकान का समान चोरी करना बताया। चारों अपचारी बालको को एवं उनके पास मिले समान को थाना विधानसभा पुलिस के सुपुर्द किया गया है l

रायपुर पुलिस के द्वारा सजगतापूर्वक ड्यूटी करने से बड़ी चोरी की वारदात टली। घटना दिनांक़ को ड्यूटी में तैनात स्टाफ को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा बुलवाकर नगद टीम के सदस्य उप निरीक्षक जहीर अहमद निजामी ,आरक्षक 2118 मोहनीश बघेल, आरक्षक 764 यशवंत वर्मा सभी स्टाफ थाना खरोरा जिला रायपुर को इनाम और प्रशस्ती पत्र दिया गया।

Related Articles

Back to top button