
रायपुर। रायपुर पुलिस कप्तान ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। सरस्वती नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कुलभूषण सिंह को निलंबित किया है। पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के चलते निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने तत्काल शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।





