रायपुर

Raipur: केबल व बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, केबल में लगे कॉपर को बेचने के फिराक में थे आरोपी, अब भेजे गए जेल

खरोरा। राजधानी के खरोरा क्षेत्र के मांठ गांव सहित अन्य जगहों से जियो कम्पनी के टावर से आये दिन केबल व बैटरी चोरी होने की शिकायत खरोरा थाने में की जा रही थी।

मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग केबल में लगे कॉपर को बेचने के फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर जिला गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से केबल वायर, बैटरी सहित चोरी करने के लिये इस्तेमाल किए जाने वाले औजार व पिकअप वाहन जब्त किया है।

West Bangal: ममता ने बंगाल के राज्यपाल धनखड़ पर फिर साधा निशाना, फाइलों को मंजूरी नहीं देने का लगाया आरोप

पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के थाना सिमगा निवासी टिकेश्वर बंजारे, टिकेन्द्र मनहरे, वही साकरा सिमगा निवासी भावेस साहू के ऊपर चोरी के अपराध दर्ज जेल भेजा दिया है।

Related Articles

Back to top button