रायपुर

Raipur: दो दिवसीय दौरे पर पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर, महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल, डॉ. चंदन यादव और प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी साथ

रायपुर। (Raipur) एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया (AICC Chhattisgarh in-charge PL Punia)  दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में आज रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।  पीएल पुनिया (pl punia ) के साथ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी पहुंचे है।

एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा- कांग्रेस संगठन का दो दिन प्रशिक्षण है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक है और प्रशिक्षण है। 16 जून को कांग्रेस के मीडिया के स्पोर्ट्सपर्सन है उनके साथ बैठक है बाकी तो संगठन के अनेक मुद्दे हैं चलता रहता है। स्वभाविक प्रक्रिया है। संगठन के सारे कामकाज को लेकर समीक्षा करेंगे। उससे संबंधित जो भी मामले होंगे उस पर चर्चा होगी।

बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्ति के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि एक बैच का अपॉइंटमेंट हो चुका हैं। बाकी की प्रक्रिया चल रही है । यहां से अंतिम रूप लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है। उसमें समय लग रहा है। जल्द नियुक्ति हो जाएगी।

कार्यकर्ताओं के नाराजगी के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा – कार्यकर्ताओं के नाराजगी का प्रश्न ही नहीं है, उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी सरकार है। हमारी सरकार है। कांग्रेस पार्टी की सरकार है। इतना शानदार काम कर रही है। प्रदेश के हित में, गरीबों के हित में, किसानों के हित में, नाराज होने का प्रश्न ही नहीं है।

भाजपा के महाअभियान पर पीएल पुनिया ने कहा –   भाजपा को कांग्रेस पार्टी के कौन सरकार में रहे? कितने दिन रहे? उससे उनको क्या लेना देना है। यह सवाल अक्सर मेरे सामने आता है। इसपर मुझे कुछ नहीं कहना है।

Related Articles

Back to top button