रायपुर। (Raipur) एमजी रोड स्थित सत्यनारायण ग्लास एवं फोटो फ्रेमिंग दुकान का ताला टूटा मिला। दुकान से नाममात्र की नगदी और प्राचीन सिक्के चोर ले उड़े। चोरी हुए सिक्के करीब सौ साल पुरान हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सिक्के की कीमत लाखों में हैं।
(Raipur) जानकारी के मुताबिक ग्राहक वरुण गोयल ने सिक्को को फ्रेम करवाने दिया था। (Raipur) निश्चित समय पर सिक्के की डिलीवरी दुकानदार ने नहीं दी, और दूसरे दिन चोरी की घटना हो गई। ग्राहक ने चोरी की घटना को संदेहास्पजद बताया है। मौदहापारा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।