सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: आश्वासन पर आश्वासन, मगर नहीं मिला मुआवजा, अब ग्रामीणों ने NH 130 पर किया चक्काजाम, दोनों तरफ लगी 2 से 3 किलोमीटर तक जाम

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।  (Ambikapur) अंबिकापुर बिलासपुर एनएच 130 के निर्माण व चौड़ीकरण के लिए एनएच विभाग द्वारा मेंड्रा कला के लगभग 100 किसानों व ग्रामीणों की भूमिका अधिकरण वर्ष 2017 में किया गया था> भूमि अधिग्रहण कर अवार्ड भी पारित कर दिया गया, लेकिन उन्हें मुआवजा का वितरण नहीं किया गया। इसे लेकर किसान आए दिन एनएच के अधिकारियों से बात करते रहे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया।

(Ambikapur) इसे देखते हुए ग्रामीणों ने आज सुबह 10 से 12 बजे तक एनएच 130 पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1 माह के भीतर मुआवजा वितरित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। चक्का जाम से दोनों तरफ लगभग दो से 3 किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

(Ambikapur)  2 घंटे बाद चक्का जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली और आवागमन शुरू हो पाया। ग्रामीणों के मुआवजा को लेकर अंबिकापुर एसडीएम ने बताया कि फंड में पैसा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मुआवजा अभी नहीं दिया जा सका है, लेकिन जल्द ही ग्रामीणों को मुआवजा दे दिया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो। चक्का जाम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एनएच के कर्मचारी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद नजर आए।

Related Articles

Back to top button