कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: धान खरीदी केंद्र संचालक पर मामला दर्ज, महिला से मारपीट का लगा आरोप

देबाशीष बिस्वास@पखांजूर। महिला से दुर्व्यवहार और जेठ से मारपीट करने वाले फड़ प्रभारी समेत 3 सहयोगियों पर थाने में मामला दर्ज हुआ है। महिला धान लेकर फड़ में पहुंचे थे। प्रभारी एवं सहायक प्रभारी ने मारपीट किया था। पीड़ित महिला थाना में शिकायत किया। शिकायत पर 4 व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है। धारा 294, 323, 506,34 एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। बांदे थाना के 78 धान खरीदी केंद्र का मामला है।