Raipur: किसान आंदोलन की भेंट चढ़ा किसान, पैदल मार्च के दौरान बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

रायपुर। नवा रायपुर के किसान पिछले दो महीने से धरने पर बैठे हैं। पैदल मार्च के दौरान बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल की तबियत बिगड़ गई। उन्हे तत्काल बाल्को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। अफसर इन्हें हटने के लिए समझाए भी, मगर किसान मानने को तैयार नहीं। इन पर वॉटर कैनन भी तान दी गई है।
CG: शून्य काल में संसदीय सचिवों के अधिकारों पर विपक्ष ने उठाए सवाल, पूछा- जब विधानसभा की कार्रवाई में उनका अधिकार नहीं?…तो सदन की किताबों में आखिर उनका उल्लेख क्यों?…जवाब में मंत्री ने कहा…..
बता दें कि करीब 2 हजार से अधिक किसान पैदल मार्च के लिए निकले। इन किसानों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। कुछ ही दूरी पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। 200 से अधिक पुलिस के जवान सुरक्षा कवच पहने खड़े थे। वे किसानों को डंडे के बल पर रोकने लगे। किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद इस मार्च में शामिल महिलाओं ने बैरिकेड के पास ही सड़क में बैठकर धूप में धरना देना शुरू कर दिया।
कलेक्टर ने धारा 144 किया लागू
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंत्रालय और आसपास के 100 मीटर के दायरे में चारों तरफ से आने वाली सड़कों पर धारा 144 लागू कर दी।