रायपुर
Raipur: ‘हमारा प्रयास सोशल मीडिया के जरिए सच्चाई को सामने लाना’….NSUI के सोशल मीडिया चेयरमैन ने कही ये बात

रायपुर। (Raipur) एनएसयूआई के राष्ट्रीय सोशल मीडिया के चेयरमैन बनाए जाने के बाद आदित्य भगत रायपुर पहुंचे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूल माला और पटाखों के साथ जमकर स्वागत किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन बनने के बाद पहली बार राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
(Raipur) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य ने कहा कि आज देश मे बड़ा मुद्दा है, केंद्र सरकार लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है। (Raipur) किसानों को खालिस्तानी बताया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओ को देशद्रोही बताया जा रहा है। हमारा प्रयास सच्चाई को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक लाना है।
कार्यकर्ताओं को सही को सही बोलने की बात सीखनी है। युवाओं को जागरूक करेंगे। जिससे जनता तक सही बात सामने आए।