रायपुरराजनांदगांव
Raipur: टूलकिट मामले में पूर्व सीएम को नोटिस जारी, 24 मई को दोपहर 12 बजे घर में उपस्थित रहने के निर्देश, पुलिस करेगी पूछताछ

रायपुर। (Raipur) टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को 24 मई दोपहर साढ़े 12 बजे अपने घर पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान पुलिस उनके घर जाकर उनसे पूछताछ करेगी।
बता दें कि संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले में कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज कराया गया था। जिसमें गैर जमानती और जमानती धारा लगाए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रदेशभर में इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि टूल किट देश को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ये लोग देश को बदनाम करने की साजिश की है।